लंपी वायरस से देश में 65,000 से ज्यादा गोवंश की मौत हो गई. राजस्थान में स्थिति काफी खराब है. इस बीच जालौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लंपी पीड़ित गाय अपनी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए मेडिकल स्टोर पहुंचती है. दुकानदार गाय को दर्द और संक्रमण से राहत देने के लिए एक गोली गुड़ में मिलाकर देता है. मेडिकल स्टोर के मालिक का दावा है कि गाय पिछले 1 महीने से सुबह-शाम उसकी दुकान पर आ रही है.