Read in App


• Fri, 9 Feb 2024 12:15 pm IST


हल्द्वानी बवाल : की जा रही उपद्रवियों की पहचान, शासन की कार्यवाही जारी


 उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित हल्द्वानी के वनभूलपुरा में सरकारी जमीन से अवैध मदरसे और मस्जिद को हटाने के दौरान हुए उपद्रव पर उत्तराखंड की धामी सरकार सख्त है. सीएम धामी ने देहरादून में अफसरों के साथ हाई लेवल की मीटिंग कर उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. सीएम धामी ने कहा कि पथराव और आगजनी करने वाले एक-एक उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.सीएम धामी ने कहा कि शांति और सौहार्द बिगाड़ने वाले उपद्रवियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी की जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. सीएम धामी ने कहा कि जनता पुलिस प्रशासन का सहयोग करे. जो भी उपद्रवी शहर का अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश करे, उसके बारे में तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने वनभूलपुरा हिंसा के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.