पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं पहले मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया गया। वही अफगानिस्तान के बाद अमेरिका अब पाकिस्तान से भी गैर-नोटो सहयोगी का दर्जा वापस लेने वाला है।
दरअसल, इसको लेकर एक अमेरिकी सांसद एंडी बिग्स ने प्रतिनिधि सभा में बिल पेश किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस पर हस्ताक्षर किए जाने से पहले इस बिल को सदन ओर सीनेट में पारित करने की आवश्यकता है, और आवश्यक कार्रवाई के लिए इसे हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी को भेजा गया है।
बता दें, पकिस्तान को गैर-नाटो सहयोगी पदनाम के रूप में जारी रखने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के वार्षिक प्रमाणीकरण की आवश्यकता है। आम तौर पर इस तरह के विधेयक पास नहीं हो पाते, लेकिन मौजूदा विधेयक पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिकी सांसदों के गुस्से को दर्शाता है। दरअसल, आतंकवाद को पनाह देने के लिए पाकिस्तान दुनिया में बदनाम हो चुका है।