Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Sep 2024 1:36 pm IST


हल्द्वानी में मूसलाधार बारिश का कहर: कार और ई-रिक्शा सवारों की जान बाल-बाल बची


नैनीताल: हल्द्वानी शहर में शाम के समय हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। काठगोदाम क्षेत्र में 45 मिनट में 102 मिमी बारिश रिकार्ड दर्ज की गई। अतिवृष्टि से रकसिया और देवखड़ी नाला उफान पर आ गया। रकसिया नाले के उफान में प्रेमपुर लोश्ज्ञानी के पास एक युवती स्कूटी सहित नाले में बह गई। लोगों ने किसी तरह युवती को बचाया।

उधर ई-रिक्शा पानी के बहाव से पलट गया। इसमें बैठे तीन लोग बहने से बाल-बाल बचे। उधर देवखड़ी नाले में पानी आने से जीएसटी कार्यालय के पास एक कार बह गई जो पास में लगी रेलिंग में टकराकर रुक गई। इसके बाद इसमें बैठे तीन लोगों को किसी तरह बाहर सुरक्षित निकाला गया

काठगोदाम के पहाड़ी क्षेत्र में रविवार शाम करीब चार बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई। बारिश के कारण देवखड़ी और कलसिया नाला उफान पर आ गए। देवखड़ी नाले में जीएसटी कार्यालय के पास एक पेड़ की जड़ अटक गई। इससे पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगा जिसमें एक कार बहने लगी। कार बहते हुए रेलिंग के पास जाकर अटक गई। किसी तरह चालक ने कार को थोड़ा पीछे किया। इसके बाद लोगों ने कार की खिड़की खुलवाकर उसमें से बच्चों को बाहर निकाला। कार में तीन लोग सवार थे।
उधर प्रेमपुर लोश्ज्ञानी क्षेत्र में रकसिया नाले के तेज बहाव में स्कूटी सवार एक युवती बह गई। लोगों ने किसी तरह बहती हुई युवती को बचाया। इसी दौरान एक ई-रिक्शा भी पानी के तेज बहाव में बहकर पलट गया। आसपास के लोगों ने ई-रिक्शा को सीधा कर उसमें सवार एक महिला सहित तीन लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।