Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 May 2023 2:02 pm IST


राफ्टिंग के दौरान गो प्रो कैमरे के इस्तेमाल पर पुलिस ने लगाई रोक


ऋषिकेश के मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा में राफ्टिंग के दौरान गो प्रो कैमरे के इस्तेमाल पर पुलिस ने रोक लगा दी है. आज के बाद अगर कोई भी पर्यटक और गाइड राफ्टिंग के दौरान अपने हेलमेट पर गो प्रो कैमरे का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया, तो पुलिस संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगी.मुनि की रेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि आज शिवपुरी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने गाइडों, संचालकों और पर्यटकों को राफ्टिंग के दौरान गो प्रो कैमरे का इस्तेमाल नहीं करने के संबंध में जागरूक किया. गाइडों और पर्यटकों को बताया कि राफ्टिंग के दौरान गाइड का पूरा ध्यान राफ्टिंग कराने पर होना चाहिए, लेकिन गो प्रो कैमरे से वीडियो बनाने की वजह से गाइड का ध्यान राफ्टिंग से भटक जाता है.