वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान किरोन पोलार्ड सोमवार को 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए। लॉर्ड्स में खेले गए द हंड्रेड टूर्नामेंट के मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम लंदन स्पिरिट्स मैच के दौरान हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज ने यह उपलब्धि हासिल की। किसी-किसी का करियर टी20 क्रिकेट में 600 रन बनाकर खत्म हो जाता है, लेकिन इस कैरेबियाई दिग्गज ने 600 मुकाबले खेल लिए हैं। पोलार्ड ने इस मौके को यादगार बनाना सुनिश्चित किया और उन्होंने महज 11 गेंदों में एक चौके और चार दमदार छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन की तूफानी पारी खेली। पोलार्ड का टी20 करियर शानदार है। उन्होंने 600 मैचों में 31.34 की औसत से 11,723 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 104 रन है। पोलार्ड ने इस प्रारूप में एक शतक और 56 अर्धशतक बनाए हैं। उन्होंने 15 रन देकर 4 विकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों के साथ 309 शिकार किए हैं।