अल्मोड़ा-जिले के शहर और ग्रामीण इलाकों में लोगों को पेयजल संकट से निजात नहीं मिल पा रही है। जल संस्थान शहर क्षेत्र में पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहा है। वहीं ग्रामीण इलाकों में स्रोतों में जल स्तर घटने से पेयजल लाइनों से काफी कम आपूर्ति हो पा रही है। लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। वह दूर दराज के इलाकों से पानी लाने को मजबूर हैं। इधर बृहस्पतिवार को जल संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्रों में 12 स्थानों पर टैंकरों से पानी बांटा।