उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष का कोरोना से निधन
उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपीएस नेगी का बीते गुरुवार को कैलाश अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उनके अंदर कोरोना की पुष्टि हुई थी। बीते कुछ दिनों से वे अस्पताल में कोरोना से जूझ रहे थे और बीते गुरुवार को जिंदगी और मौत के बीच लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए और उन्होंने दम तोड़ दिया।
मूल रूप से रुद्रप्रयाग के डिडौली गांव के निवासी 62 वर्षीय एसपीएस नेगी फिल्म बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और उनका उत्तराखंड फिल्म नीति बनाने में भी काफी अहम योगदान है। राज्य में फिल्म विकास हो और लोग उत्तराखंड की फिल्मों और कला को सराहें, इसके लिए उन्होंने काफी अधिक प्रयास किए हैं।