Read in App


• Mon, 14 Jun 2021 12:47 pm IST


फटे टेंट में चल रहा कौसानी का स्टेजिंग एरिया


बागेश्वर-कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। गांव-गांव में कोरोना जांच की जा रही है। स्टेजिंग एरिया में बाहर से आने वालों की जांच की जा रही है। विधायक निधि, सांसद निधि, जिला प्रशासन, खनन न्यास के फंड से कोविड व्यवस्थाओं पर खर्च किया जा रहा है। इसके बावजूद कई स्थानों पर कोविड ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को उचित सुविधा तक मुहैया नहीं हो रही है। कौसानी में बने स्टेजिंग एरिया का भी यही हाल है। यहां फटे टेंट के भीतर कर्मचारी कोरोना जांच करने को मजबूर हैं। उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्याप्त मास्क, सैनिटाइजर, गलव्ज तक नहीं दिए गए हैं।