बागेश्वर: बागेश्वर में एसओजी ने 15 पेटी देशी मशालेदार शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह इस शराब को बेचने के लिए बिलौना जा रहा था। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला ने बताया कि रविवार को वह पगना मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। बिलोना के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो वह भागने का प्रयास करने लगा। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 15 पेटी में 178 देशी मशालेदार शराब की बोतलें मिली। उसके बाद उसे कोतवाली ले गए। उसने अपना नाम 41 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी बिलौना बताया। उसके खिलाफ 60/21 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।