गंगोत्री घाटी की 7,075 मीटर ऊंची चोटी सतोपंथ के आरोहण के लिए गए भारतीय सेना के दल को एक पर्वतारोही के शव के अवशेष मिले हैं। सेना के पर्वतारोही दल ने शव के अवशेष को एकत्रित कर गंगोत्री पहुंचाया और उसके बाद पुलिस को दिया किया। शव के अवशेषों का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इन अवशेषों का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। वहीं सेना की मानें तो यह शव 2005 में सतोपंथ के आरोहण के लिए गए सेना के दल के मिसिंग जवान का हो सकता है।