पिछले एक हफ्ते से पेयजल संकट झेल रहे रानीखेत के चिलियानौला में लोगों को आज से राहत मिलने की उम्मीद है क्यूकिं पेयजल पंपिंग योजना के टैंकों की मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है। अब नियमित रूप से पंपिंग होगी इससे क्षेत्र में अब पानी की समस्या नहीं रहेगी। जल निगम के जेई पंकज कुमार ने बताया कि टैंकों की मरम्मत के चलते पानी गंदा आ रहा था उसे नहीं बांटा गया आज से नियमित पंपिंग होने के बाद आपूर्ति कर दी जाएगी।