Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Jul 2022 5:17 pm IST


जिला योजना में 56.18 करोड़ का बजट अनुमोदित


उत्तरकाशी : उत्तरकाशी की जिला योजना की बैठक में विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मौजूदगी में जिला योजना में 56 करोड़ 18 लाख रुपये का बजट अनुमोदित किया गया। जिला सभागार में जिला नियोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहरी विकास व जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागार विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में लोनिवि का बजट 5.50 से बढ़ाकर 6.22 करोड़ किया गया। जल संस्थान 3.50 से 5 करोड़ बढ़ाया गया। जबकि पेयजल निगम के बजट को 2.42 करोड़ अनुमोदित किया गया। प्राथमिक शिक्षा का 3.50 करोड़, राजकीय सिंचाई 4.50 व लघु सिंचाई को 1.70 करोड़, पशुपालन 2.50 करोड़ का परिव्यय डीपीसी ने अनुमोदित किया। इसी तरह कृषि विभाग का 1.40 करोड़, उद्यान 3.93 करोड़, दुग्ध 35 लाख, मत्स्य 50 लाख, एलोपैथिक चिकित्सा 3.50 करोड़, खेलकूद 70 लाख, पीआरडी 8 करोड़, वन विभाग 1.5 करोड़, उरेडा 63 लाख, सहकारिता के लिए 1.5 करोड़ अनुमोदित किए गए।