देश के बहुचर्चित श्रद्धा हत्या मामले में जांच के साथ-साथ कई बड़े खुलासे हुए हैं। वहीं श्रद्धा के शरीर की हड्डियों पर आरी से काटने के निशान मिले हैं।
दरअसल, आरी के निशान हड्डियों पर पाए जाने के बाद अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि, आरोपी आफताब ने आरी से श्रद्धा के शरीर के टुकडे़ किए थे। साथ ही छत्तरपुर के जंगल से मिली हड्डियां श्रद्धा की हैं। ये खुलासा श्रद्धा के शरीर के हिस्से और हड्डियों के हुए पोस्टमार्टम में हुआ है।
ये भी पता लगा है कि आरोपी ने श्रद्धा के शव के हिस्से करने के लिए कई औजारों को इस्तेमाल किया है। दिल्ली पुलिस अधिकारी इसे आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत मानकर जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनवरी महीने के आखिरी सप्ताह में चार्जशीट साकेत कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी। क्योंकि अभी कुछ रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि, पुलिस को पॉलिग्राफी, नारको और डीएनए मैच होने की रिपोर्ट मिल चुकी हैं।