ड्यूटी पर तैनात उत्तराखँड के वीर सपूत का आकस्मिक निधन हुआ है। । कोटद्वार निवासी हवलदार मीरज सिंह गुसांईं आसाम राइफल में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे।
जानकारी के अनुसार वो मणिपुर में तैनात थे और वहां ड्यूटी के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गया है । हवलदार मीराज सिंह गुसाईं के अपने पीछे दो बेटा और पत्नी को छोड़ गए हैं।
बीते साल ही उनके बड़े बेटे का विवाह हुआ था। वो मूल रूप से रिखणीखाल ब्लॉक के रहने वाले थे। बीते कुछ सालों से वो अपने परिवार के साथ कोटद्वार में रह रहे थे। राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम विदाई की गई।