ऑनलाइन डिलीवरी बॉयज के अलावा बैंक लोन रिकवरी एजेंट और कैश कलेक्शन एजेंटों का अब एक विशेष अभियान के तहत पुलिस सत्यापन शुरू करने जा रही है.एसएसपी ने सभी थाना-चौकी प्रभारी और सर्किल ऑफिसर को 2 दिन का समय दिया है. जिसमें पुलिस टीमें स्विगी और जोमैटो जैसी कंपनियों सहित अन्य तरह की कैश और रिकवरी एजेंसी के साथ आगामी मंगलवार को बैठक कर इस अभियान को शुरू कर सके. इस अभियान के तहत अगर किसी भी कंपनी या संस्थान द्वारा अपने एजेंटों और डिलीवरी ब्वॉय का सत्यापन नहीं कराया गया तो संबंधित कंपनी या एजेंसी के खिलाफ जुर्माना वसूल कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.साथ ही कंपनी या संस्थान के एजेंटों और डिलीवरी बॉयज के द्वारा कोई भी अपराधिक घटना होती है तो कंपनी या संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा इस अभियान का उद्देश्य बाहर से आए और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करना है.पुलिस अनुसार अक्सर देखने में आ रहा है कि अलग-अलग ऑनलाइन डिलीवरी देने वाले कर्मी न सिर्फ लोगों के घरों की रेकी कर अंदरूनी जानकारी ले रहे हैं, बल्कि डिलीवरी की आड़ में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही वे नशा सामग्री भी सप्लाई कर रहे हैं. दूसरी तरफ़ लंबे समय से ऐसी शिकायतें भी आ रही हैं कि बैंक रिकवरी एजेंसियों के अधिकांश एजेंट अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, जो ऋण वसूली के नाम पर दबंगई दिखाते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.