उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के दौरान सड़क हादसों का सिलसिला जारी है. अभी 2 दिन पहले ही चकराता के कालसी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से बची थी. वहीं आज गंगोत्री के मार्ग पर उत्तरकाशी मुख्यालय के पास बस के टायर सड़क से नीचे उतर गये. इस कारण आधी बस खाई में लटक गई. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.जिस तरह की तस्वीर बीते 3 दिनों में इस मार्ग से सामने आई हैं, वह सब को डरा रही हैं. बस में सवार 32 यात्रियों की उस वक्त सांसें अटक गईं, जब अचानक से बस के पहिये सड़क से नीचे उतर गये. थाना प्रभारी दिल मोहन बिष्ट की मानें तो बस का ड्राइवर गलत दिशा में स्टेयरिंग घुमा रहा था. जिस वजह से बस के पहिये सड़क से बाहर चले गये. हालांकि बड़ा हादसा होते-होते टल गया.