सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में केदारनाथ में तैनात पुलिस के जवानों और कुछ यूटयूबरों के बीच बहस हो रही है. बहस का मुख्य कारण केदारनाथ मंदिर के पीछे से यूटयूबरों को भगाना है. कई यूटयूबर धाम में टेंट लगाकर कई दिनों तक रह रहे हैं. जिस कारण प्रशासन के अलावा सुरक्षा जवानों और यात्रियों को भी दिक्कतें हो रही हैं.केदारनाथ धाम में जहां हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं, वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों से भारी संख्या में यूटयूबर्स भी केदारनाथ पहुंच रहे हैं. पिछले कई दिनों से धाम में रह रहे यूटयूबरों ने केदारनाथ मंदिर के पीछे अपने टेंट लगा दिए थे. बीते दिन जब प्रशासन और पुलिस की टीम ने यूटयूबरों के टेंट हटवाये तो वे भड़क गये. पुलिस के जवानों को घेरकर अभद्रता करने लगे. हालांकि, पुलिस के जवान यूटयूबर्स को समझाते रहे, लेकिन वह नहीं माने. ऐसे में पुलिस ने अभद्रता करने वाले कई यूटयूबर्स के चालान भी काटे.