द हंस फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जाखणीधार ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज अंजनीसैण, जाखणीधार, वीरेंद्र कोट से लेकर रजाखेत और ग्राम पंचायत मंदार में छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों को वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजनाओं के तहत वनों को आग से बचाने की जानकारी दी। फाउंडेशन की टीम ने कठपुतली नाटक के माध्यम से वनों आग लगने के कारण वन,वन्य जीव, जंतु और मानव पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से रूबरू कराया। बताया कि हमारी अमूल्य वन संपदा है। लेकिन आग लगने के कारण इससे बड़ी संख्या में नुकसान होता है। जिसका जल, जंगल, जमीन, प्राकृतिक जल स्रोतों पर भी कई प्रभाव पड़ते हैं। कहा कि कोई भी व्यक्ति जंगलों में आग न लगाएं। साथ ही आग लगने पर इसको बुझाने में अपना सहयोग दें। इस मौके पर ब्लॉक समन्वयक अरुणिमा, मदनमोहन पालीवाल, प्रकाश लाल, सोमन,अनीता आदि मौजूद थे।