राजसी ठाट-बाट और पूरे चाक-चौबंद के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर का सिक्स सेंसस फोर्ट बरवाड़ा, जल्द ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी का गवाह बनने जा रहा है. कटरीना कैफ और विक्की कौशल इस आलीशान महल में सात फेरे लेंगे.
आइए जानें शादी की डिटेल्स
कटरीना और विक्की ने अपनी शादी के लिए राजस्थान के सिक्स सेंसस फोर्ट बरवाड़ा को चुना है. 14वीं शताब्दी में चौहानों द्वारा बनाए इस बेहद आलीशान किले को अब होटल और रिजॉर्ट में तब्दील कर दिया गया है. यहां कुल 48 सुइट हैं. मेहमानों और रिश्तेदारों के लिए विक्की और कटरीना ने खास होटल और कमरे बुक किए हैं. विक्की मानसिंह सुइट में और कटरीना रानी राजकुमारी सुइट में रुकेंगी. कपल के लिए जिस रॉयल सुइट की बुकिंग की गई है, उसकी एक रात की कीमत 7 लाख रुपए है. इस सुइट में सर्कुलर पूल टेरेस, आउटडोर शावर, पैंट्री के साथ बहुत सारी सुविधाएं हैं. शादी के लिए 6 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होटल के सभी कमरे बुक हो चुके हैं. शादी के लिए कई इवेंट कंपनियां साथ काम करेंगी. हर एक इवेंट के लिए अलग-अलग कंपनियों को रखा गया है.