Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Oct 2022 8:00 am IST

नेशनल

दिसंबर में शुरू होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में महकेगी दिल्ली, 375 स्थानों का होगा कायाकल्प


जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले पूरी दिल्ली फूलों से महकेगी। उपराज्यपाल के निर्देश पर एमसीडी ने अपने अधिकार क्षेत्र वाले 375 स्थानों का कायाकल्प करने का निर्णय लिया है। 
सड़कों, पार्कों और खाली स्थानों पर निगम उत्कृष्ट किस्म के पौधे लगाएगा। इसमें गजोनिया, वर्बाना, कोरियोप्सिस, एलिसम, डहलिया, पैन्सी, आइस प्लांट और साल्विया आदि फूलों के पौधे लगाए जाएंगे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली नगर-निगम ने शहरी हरित स्थानों का सौंदर्यीकरण करने एवं उनका सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करने की दिशा में कार्य आरंभ कर दिया है।
 
चौराहों, डिवाइडरों, फुटपाथों के साथ फ्लाईओवर के नीचे स्थित जमीन के टुकड़ों, पार्कों आदि का सौंदर्यीकरण करने के लिए वहां मौसम के अनुकूल उत्कृष्ट किस्म के फूलों वाले पौधे लगाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। पौधे लगाने के लिए क्यारियों का निर्माण करना शुरु कर दिया है। 

सभी तैयारियां आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखकर की जा रही हैं, जो कि दिल्ली में इसी साल दिसंबर में शुरू होगा। दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली में 375 स्थानों पर फूलदार पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण करने की योजना बनाई है। 

निगम की सभी 12 क्षेत्रों में 16 फ्लाईओवरों के नीचे, 261 कॉलोनी पार्कों, 27 बाजारों में स्थित पार्कों, 62 मुख्य सड़कों पर स्थित पार्कों और नौ चौराहों का सौंदर्यीकरण करने की योजना बनाई है।