बागेश्वर। बागेश्वर कैंपस में निदेशक की नियुक्ति के बाद पहली बार कैंपस पहुंचने पर डॉ. दीपा कुमारी का छात्र संघ ने किया स्वागत। साथ ही कैंपस की समस्याओं को जल्द दूर करने की मांग की। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष कुमार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ जोशी, दीपक घस्याल, हिमाशु जोशी, भूपेंद्र दानू, पंकज, विक्रम,ललित,भावना,ललिता आदि मौजूद रहे।