DevBhoomi Insider Desk • Sat, 20 Nov 2021 1:31 pm IST
धरासू - जोगत मोटर मार्ग पर आवाजाही बंद करने पर भड़के ग्रामीण
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भूस्खलन से हडियाडी के पास बंद पड़ी धरासू - जोगत मोटर मार्ग पर जाकर जिला प्रशासन और टीएचडीसी के खिलाफ सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। 6 दिन बाद भी 40-50 सीटर बोट का संचालन नहीं हो पाया । जिससे दिचली - गमरी के ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जिला प्रशासन ने बोट का संचालन शीघ्र शुरू नहीं किया और कोटीगाड से भडकोट तक लिंक रोड का निर्माण नहीं किया ,तो बड़ा जनांदोलन किया जाएगा।