चमोली : डुमक गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। ऐसे में गंभीर बीमारी से जूझ रहे डुमक के एक ग्रामीण को गांव पहुंचाना था तो मामला सीएम तक जा पहुंचा। इसके बाद एम्स की हेली एंबुलेंस से पीड़ित को उनके गांव तक पहुंचाया गया। इसके बाद उनके गांव पहुंचने की व्यवस्था की गई।
चमोली जिले के दूरस्थ गांव डुमक के भवान सिंह को पैरालाइज है। उनका उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा था। बीमारी अत्यंत गंभीर होने लगी तो परिजनों ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी। डुमक गांव की पैदल दूरी सात किमी होने पर परिजनों के लिए उन्हें घर ले जाने के लिए सरकार से हेली एंबुलेंस की मांग की।
सीएम पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने डीएम को हेली एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के कहने पर एम्स ने सरकार के सहयोग से संचालित हेली एंबुलेंस से भवान सिंह को डुमक गांव पहुंचाया।