बागेश्वर : उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने लंबित मांगों को लेकर धरना दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।संगठन से जुड़े लोग सोमवार को जल संस्थान कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह लंबित मांगों को लेकलंबे समय से आंदोलित हैं, लेकिन विभाग और सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। महंगाई के इस दौर में उन्हें मिलने वाला मानदेय ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। सभा की अध्यक्षता कुशल सिंह रावत व संचालन नवीन चंद्र पांडे ने किया। इस मौके पर शेखर चंद्र, पूरन सिंह, सुरेश चंद्र, आनंद मेर, रवि शंकर, ख्याली दत्त तथा जियाउल आदि मौजूद रहे।