Read in App


• Thu, 18 Feb 2021 7:24 am IST


दून मेंअब ऑपरेशन के लिए डॉक्टर कर रहे हैं मरीजों का इंतजार


देहरादून के सबसे बड़े अस्पताल दून में डॉक्टर ऑपरेशन कराने वाले मरीजों के इंतजार में लगें हैं। बड़ी तादात में मरीजों ने ऑपरेशन के लिए दून अस्पताल में संपर्क किया था, पर कोविड के खौफ के चलते लोग अस्पताल आने से कतरा रहे हैं।

बुधवार को माइनर ऑर्थो के केवल दो ऑपरेशन मात्र हुए हैं। दून अस्पताल को कोरोना के दौरान कोविड अस्पताल बनाया गया था। यहां कोरोना के मरीजों को भर्ती कर उपचार दिया गया था । इसी के कारण अस्पताल की अन्य सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं हैं । अब धीरे-धीरे अस्पताल में सभी सेवाएं सुचारु हुई है। ओपीडी में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन ऑपरेशन के लिए कम ही मरीज आ रहे हैं।