उत्तराखंड में अब बिजली के बिलों में गड़बड़ी होने पर कंपनी को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना होगा। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर राज्य भर में काम कर रही कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसके लिए ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने 10% से ज्यादा बिलों में गलती होने पर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि पिछले 2 सालों में करीब 64 हजार लोगों ने अपने बिलों में गड़बड़ी होने की शिकायत ऊर्जा विभाग से की है।