चमोली-कोविड को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने बैंक में लेनदेन के समय में बदलाव किया है। बैंक के प्रबंधक मोहित चनियाल ने कहा कि 23 अप्रैल से 15 मई तक शाखा में कैश जमा, चेक क्लीयरिंग, धन प्रेषण व सरकारी लेन-देन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से डिजिटल बैंकिंग सेवा का उपयोग करने, सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग करने की अपील की।