Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Oct 2021 6:03 pm IST


बारिश के चलते बंद रही जंगल सफारी


रामनगर (नैनीताल)। बारिश के चलते कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सभी जोनों को सोमवार को बंद कर दिया गया। जंगल सफारी के लिए आए पर्यटक होटल और रिजॉर्टों में कैद रहे। नाइट स्टे के लिए जाने वाले पर्यटक भी रात्रि विश्राम के लिए जंगल के अंदर नहीं जा सके। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी, झिरना गर्जिया और ढेला जोन में पर्यटक सुबह-शाम के समय जंगल सफारी करते हैं। खराब मौसम के कारण ऐसे पर्यटकों को निराश होना पड़ा। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को सफारी बंद रहेगी, क्योंकि जंगल के अंदर सभी रास्ते खराब हो गए हैं। कॉर्बेट पार्क के वार्डन आरके तिवारी ने बताया कि सोमवार को जंगल सफारी बारिश के चलते नहीं कराई गई। मंगलवार को भी मौसम अनुकूल होने पर ही जंगल सफारी कराई जाएगी।