खबर रुद्रप्रयाग से है जहां विधायक भरत सिंह चौधरी ने जनता से किया वादा पूरा किया है. दरअसल भरत सिंह चौधरी ने कहा था वे छः माह के भीतर कोठगी में नर्सिंग काॅलेज को लेकर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति करवायेंगे. अपने वादे के मुताबित उन्होंने तीन माह में ही नर्सिंग काॅलेज को लेकर कार्यवाही पूरी कर दी है. जल्द ही अब कोठगी गांव में नर्सिंग काॅलेज का कार्य शुरू हो जायेगा. इसके अलावा विधायक चौधरी ने अन्य योजनाओं में भी वित्तीय स्वीकृति दिलाई है, जिनके निर्माण से विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. बता दें रुद्रप्रयाग की जनता लम्बे समय से कोठगी में नर्सिंग काॅलेज निर्माण की मांग कर रही थी. विधायक चौधरी ने चुनाव जीतने के बाद जनता से वादा किया था कि वे छः माह के भीतर नर्सिंग काॅलेज को लेकर वित्तीय स्वीकृति प्रदान करवायेंगे. उन्होंने अपना वादा तीन माह में ही पूरा कर दिया.