पहले पार्ट की ही तरह अवतार: द वे ऑफ वाटर' के दूसरे पार्ट ने भी दुनिया भर में जबरदस्त सफलता पाई है। दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त प्यार को देखते हुए अब इस सीरीज की फिल्मों के भविष्य पर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। बता दें कि फिल्म 'अवतार' ने दूसरे हफ्ते में दुनिया में एक खरब डॉलर के आसपास तक का कारोबार कर लिया है। फिल्म के लेखक-निर्माता-निर्देशक जेम्स कैमरून ने अवतार की काल्पनिक दुनिया को बहुत बड़े कैनवास पर रचा है और इस फिल्म के अगले तीन सीक्वल भी शूट कर लिए गए हैं। यही वजह है कि पहली अवतार के बाद अवतार 2 को आने में 13 साल का समय लगा है। सोशल मीडिया में हो रही चर्चाओं पर गौर करें तो आने वाले वाले वर्षों में दुनिया को अवतार 3, अवतार 4 और अवतार 5 भी देखने को मिल सकती है। जेम्स कैमरून की योजना के मुताबिक सब कुछ ठीक चला तो यह फिल्म अवतार 6 और अवतार 7 तक जाएगी। निर्देशक जेम्स कैमरून ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वह अवतार के भविष्य को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।