पिथौरागढ़-कुमौड़ से एंचोली तक बदहाल सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। बावजूद इसके सड़क को ठीक करने को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। सड़क में बने गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। साथ ही नालियों के बंद होने से सड़क पर जगह-जगह गंदा पानी बह रहा है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बदहाल सड़क को शीघ्र ठीक करने की मांग की है। पिथौरागढ़ नगर में प्रवेश से पहले सड़कों में बने गड्ढे लोगों का स्वागत कर रहे हैं। इसके बाद भी सड़क को ठीक करने को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।