नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के पौखाल-मोलनों में जल जीवन मिशन के तहत गांव के लिए पेयजल टैंक निर्माण का कार्य शुरू करने की ग्रामीणों ने डीएम से गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग टैंक निर्माण में बाधा डालने में लगा है। जिसका खमियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।भिलंगना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसोला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित के सामने पेयजल टैंक निर्माण न होने की समस्या रखी। कहा पौखाल और मोलनों गांव में जल जीवन मिशन के तहत कार्य चल रहा है। गांव के लिए एक पेयजल टैंक वन भूमि क्षेत्र में बनाया जाना है। लेकिन वन विभाग के अधिकारी पेयजल टैंक निर्माण कार्य पर अड़ंगा लगाए हुए हैं। बताया इस संबंध में कई बार विभाग को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया है, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने कहा, जल्द पेयजल टैंक निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पौखाल क्षेत्र में कई सरकारी कार्यालय, नवोदय विद्यालय और अस्पताल सहित चारधाम यात्रा का प्रमुख पड़ाव भी है। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि इस संबंध में 18 जनवरी को उक्त क्षेत्र सहित कई गांवों से इस तरह की शिकायत मिली थी। इसमें वन विभाग कोई व्यवधान न डालें। इस बारे में डीएफओ से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द पेयजल टैंक का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस मौके पर शीशपाल गुसाईं, नारायण सिंह बिष्ट, लक्ष्मण कैंतुरा, उमा सिंह, विजेंद्र सिंह, सरोजिनी, हिकमत सिंह, देवेंद्र प्रसाद, रंजना और गंभीर भंडारी आदि मौजूद थे।