गुरुग्राम के सेक्टर-37 क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है । आपको बता दें, कि यहां एक फैक्टरी के दो मालिकों पर उनकी महिला कर्मचारी ने 31 साल से सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला थाना पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बाद बृहस्पतिवार को बयान दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद से दोनो भाई फरार हैं। पीड़ित महिला का कहना है कि कई बार उसने विरोध करना चाहा लेकिन आरोपी उसे व पति को जान से मारने की धमकी देकर चुप करा देते थे। अब परेशान होकर उसने शिकायत पुलिस को दी है।