तालिबान ने जब से अफगानिस्तान पर कब्जा किया है तब से पाकिस्तान के तेवर कुछ बदल गए हैं । बता दें कि पाकिस्तान लगातार तालिबान के समर्थन में खड़ा रहा नजर आ रहा है वही हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुनिया से तालिबान सरकार का साथ देने की अपील की है । न्होंने कहा, अफगानिस्तान को बाहर से नियंत्रित करने की कोशिश के बजाय, मौजूदा संकट को खत्म करने के लिए तालिबान के नए प्रशासन को प्रोत्साहित करना चाहिए।एक साक्षात्कार के दौरान खान ने कहा, अफगानिस्तान में शांति व स्थिरता के लिए सबसे अच्छा तरीका तालिबान के साथ जुड़ना है। लेकिन, यदि ऐसा नहीं हुआ तो वहां अराजकता फैल सकती है, मानवीय संकट व बड़ी शरणार्थी समस्या भी खड़ी हो सकती है।