टिहरी जनपद के हिंडोलाखाल इलाके में घास काटने गई महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया. महिला ने जब चीख पुकार मचाई, तो आसपास मौजूद अन्य महिलाओं ने शोर मचाकर भालू को वहां से भगाया, लेकिन तब तक भालू महिला को बुरी तरह घायल कर चुका था. महिला को पहले सीएचसी हिंडोलाखाल में भर्ती किया गया, जहां से बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की पहल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकारी हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर महिला को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया. एम्स में इलाज के बाद अब महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है.