Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 Aug 2021 11:06 am IST


कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए डीएम ने की समीक्षा बैठक


 बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम रंजना राजगुरु ने जिले में कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम का सही से पालन किया जाए।उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीन लगाने के लिए पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत समय से आवेदन किया जाए ताकि समिति आवेदनों का परीक्षण कर निस्तारण कर सके।डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि जिन अस्पतालों ने अल्ट्रासाउंड मशीन के संचालन के लिए समय से नवीनीकरण नहीं किया गया है उनके खिलाफ कार्यवाई के निर्देश दिये। जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर प्रसव पूर्व लिंग जांच न हो। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम औचक निरीक्षण करे ताकि कन्या भ्रूण हत्या रोकी जा सके। डीएम ने जिला सलाहकार समिति के सदस्यों से कहा कि क्षेत्र में यदि कोई मामला सामने आता है तो सीएमओ को बताएं। यदि किसी अस्पताल की शिकायत प्राप्त हुई तो आरोप सही पाये जाने पर  सख्त कार्रवाई की जाएगी।