Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 1:08 pm IST


एनएच और कार्यदायी संस्था के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन


रुद्रप्रयाग-केदारघाटी की ग्राम पंचायत सेसरी के ग्रामीणों ने मांगों को लेकर एनएच के खिलाफ धरना दिया। उनका कहना था कि रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे चौड़ीकरण के नाम पर अवैध खनन व पेड़ काटकर ग्रामीणों के जल, जंगल और जमीन को तबाह कर दिया गया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड-लोनिवि व कार्यदायी संस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि ऑलवेदर रोड परियोजना में निर्माणाधीन रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान कार्यदायी संस्था ने ग्राम पंचायत व वन पंचायत सेरसी की अनापत्ति बिना गांव के रास्तों, जंगल, पानी के स्रोत को क्षति पहुंचाई है। साथ ही टिन शेड का निर्माण भी कर दिया। उन्होंने प्रशासन से एनएच व कार्यदायी संस्था से गांव के टूटे रास्ते व क्षतिग्रस्त पेयजल स्रोत की मरम्मत की मांग की है। धरना देने वालों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयनारायण नौटियाल, प्रमोद नौटियाल, अशोक सेमवाल, अरविंद सेमवाल, श्रीकृष्ण सेमवाल शामिल थे।