Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Dec 2021 4:21 pm IST


इस बार स्कूल के नाम पर पड़ेगा वोट: सिसौदिया


हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जुमला नहीं चलाते, जो कहते हैं उसे करके दिखाते हैं। केजरीवाल ने काम करने की नीयत से सरकार चलाई तो पांच सालों में सरकारी स्कूल कहां से कहां पहुंच गए। उत्तराखंड को बने 21 साल हो गए हैं। यहां भाजपा और कांग्रेस की सरकारें स्कूलों की दशा नहीं बदल सकीं। उन्होंने कहा कि इस बार लोगों का वोट स्कूल के नाम पर पड़ेगा। रामलीला मैदान में बृहस्पतिवार शाम हुई जनसभा में सिसोदिया ने कहा कि हल्द्वानी आने से पहले उन्होंने लालकुआं कस्बे में एक सरकारी स्कूल की दुर्दशा देखी। इसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी। एक कमरा स्टाफ के लिए और बाहर टीन के छज्जे में कक्षाएं चलती हैं। इससे खराब स्कूल जिंदगी में नहीं देखा। इन क्लास रूम में उत्तराखंड के बच्चों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। अगर केजरीवाल पांच सालों में सरकारी स्कूलों को ठीक कर सकते हैं तो भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने ऐसा क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के लोग उत्तराखंड और उत्तराखंड के बच्चों के खिलाफ साजिश करते रहे हैं। उन्हें पता है बच्चे पढ़-लिख गए तो सवाल पूछेेंगे। काम मांगेंगे। जनसभा में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, आम आदमी प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू, जिलाध्यक्ष संतोष कबडवाल आदि मौजूद रहे।