Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Dec 2022 5:15 pm IST


पुरोला में दो शिक्षकों के निलंबन की संस्तुति भेजी


उत्तरकाशी :  पुरोला ब्लॉक के सुदूरवर्ती क्षेत्र सर बडियार में खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भण्डारी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल से नदारद शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जिला शिक्षाधिकारी बेसिक को निलंबन की संस्तुति भेजी है। इसके साथ ही विद्यालय में खराब शिक्षण व्यवस्था और वित्तीय अनियमितता पर 6 शिक्षकों के वेतन रोकने की संस्तुति की है।पुरोला ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भण्डारी ने बताया कि बुधवार को उन्होंने सर बडियाड़ के 6 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय पौंटी व प्राथमिक विद्यालय डिगाड़ी के प्रधानाध्यापक स्कूल से नदारद पाए गए। जिनके निलंबन की संस्तुति भेज दी है। वहीं प्राथमिक विद्यालय पौंटी, प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाई स्कूल डिंगाड़ी, प्राथमिक विद्यालय किमडार, जूनियर हाई स्कूल सर बडियाड़, और प्राथमिक विद्यालय सर बडियाड़ में निम्न शैक्षिक स्तर और वार्षिक खरीद-फरोख्त में भी अनियमितता पाई गई। उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए खरीदी गई कोई भी सामग्री विद्यालय में नहीं पाई गई। छात्रों को अपना नाम स्कूल का नाम तक लिखना नहीं आ रहा था और न ही स्कूल में छात्रों की कॉपियां जांची जा रही थी, जिस कारण अध्यापकों पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई गई।