Read in App


• Sat, 9 Mar 2024 3:59 pm IST


HC के आदेश पर जिम कॉर्बेट पार्क में 5 साल बाद लॉटरी से हुआ जिप्सियों का रजिस्ट्रेशन


उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने लॉटरी सिस्टम से जिप्सी वाहनों का पंजीकरण किया. इस प्रक्रिया के तहत 360 जिप्सी वाहनों का पंजीकरण किया गया. जबकि 36 जिप्सी वाहन लॉटरी के जरिए बाहर किए. पंजीकरण के लिए 396 वाहन जिप्सी मालिकों ने आवेदन किया था.

रामनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के विभिन्न पर्यटन जोनों में हर साल लाखों की संख्या में देसी, विदेशी पर्यटक घुमने के लिए आते हैं. इन पर्यटकों को जिप्सी वाहनों के माध्यम से कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग जोनों में भ्रमण कराया जाता है. कॉर्बेट पार्क प्रशासन द्वारा इन सभी पर्यटन जोन के लिए 360 जिप्सी वाहनों का पंजीकरण किया जाता है. 2018-19 से पहले इन जिप्सियों का पंजीकरण लॉटरी प्रक्रिया के तहत किया जाता था. लेकिन वर्तमान में पार्क प्रशासन व्यवस्था बंद कर दी थी. जिसके खिलाफ हाईकोर्ट ने याचिका दाखिल की गई थी.