Read in App


• Tue, 23 Feb 2021 6:49 am IST


दून अस्पताल : कर्मचारियों ने किया कार्यबहिष्कार, मरीज हुए परेशान


उपनल कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार से सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है । राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना काल में रखे आउटसोर्स कर्मचारियों के भी हड़ताल पर जाने से काफी मुसीबतें बढ़ गई। मरीज विभिन्न जांच कराने और अन्य जरूरी कार्यों के लिए भटकते दिखाई दे रहे हैं। कोरोना जांच के लिए सैंपल भी नहीं लिए जा सके।

दून अस्पताल में विभिन्न विभागों और वार्डों आदि में कार्यरत उपनलकर्मी सहस्त्रधारा रोड स्थित एकता विहार धरनास्थल पर कार्यबहिष्कार में शामिल हो गए।  कोरोना काल में प्रांतीय रक्षक दल के माध्यम से रखे गए कर्मचारियों ने भी अपनी मांगों के समर्थन में दून अस्पताल के पुराने भवन में डमी पीपीपी किट पहनकर धरना दिया है ।

बेमियादी हड़ताल पर गए इन कर्मचारियों का कहना था कि कोरोना काल में जोखिम में पूरी मेहनत से मरीजों की सेवा करने और अन्य व्यवस्थाएं संभालने के बावजूद उन्हें नौकरी से हटाया जा रहा है।