Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 4:40 pm IST


गुलदार को पकड़ने की जद्दोजहद जारी


चंपावत ( टनकपुर ) : वन विभाग के लगाए नाइट विजन कैमरों में गुलदार का मूवमेंट कैद नहीं हो सका है। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया है।टनकपुर के अमरूबैंड के नजदीक वन विभाग ने चार लोगों पर हमला करके उन्हें घालय करने वाले गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे और नाइट विजन कैमरे लगाए हैं। बूम रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया कि छह कैमरों और पिंजरे की मदद से गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अभी तक कोई भी गतिविधि गुलदार के जरिए नहीं दिखाई नहीं दी है। बताया बीते दिन सड़क किनारे पड़ी रेत में गुलदार के पांव के कुछ निशान जरूर दिखाई दिए हैं। कहा बीते दिनों इंसानों पर हुए हमलों के बाद वन विभाग के कर्मचारी लगातार गश्त कर आने-जाने वाले राहगीरों और दोपहिया वाहनों को सचेत किया जा रहा है। बताया जल्द ही गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया जाएगा।