Read in App


• Fri, 21 May 2021 12:04 pm IST


कोरोना से मृत शिक्षकों व कर्मचारियों के परिजनों की विवि करेगा मदद


पौड़ी-कोरोना महामारी से मृत शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारियों की परिजनों की मदद के लिए एचएनबी गढ़वाल (केंद्रीय) विवि प्रशासन ने टीचिंग/नॉन टीचिंग एंप्लाइज सेल्फ जनरेटेड इमरजेंसी रिलीफ फंड नाम से आकस्मिक सहायता कोष बनाया है। फंड में सभी नियमित शिक्षक व कर्मचारी स्वेच्छा से मई व जून का एक-एक दिन का वेतन देेंगे। गढ़वाल विवि प्रशासन ने विवि में कार्यरत शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों की कोरोना महामारी से मृत्यु होने पर पीड़ित परिवारों की मदद करने की पहल की है। इसके लिए आकस्मिक सहायता कोष का गठन किया गया है। इसमें किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोलकर वेतन कटौती से प्राप्त रकम जमा कराई जाएगी।