टिहरी : टिहरी जिले में पहली बार तीन दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, प्रतियोगिता बौराड़ी स्टेडियम में शनिवार से शुरू होगी। प्रतियोगिता में प्रदेश के 118 महिला और पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहें हैं।जिला खेल अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया खेल निदेशालय और उत्तराखंड बॉक्सिंग ऐसोसिएशन के समंवय से नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शनिवार से शुरू होगी। प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 जिलों से 118 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, प्रतियोगिता में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग प्रतियोगता में प्रतिभाग कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाऐगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में गायत्री कनियाल, सूरत चंद, रमेश सिंह, विशाल आग्री, बबीता, पुष्पा, नेहा मेहता सहित कई खिलाड़ी शामिल हैं,जो राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगता में प्रतिभाग कर चुके हैं। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और रजत पदक से सम्मानित किया जाऐगा, साथ ही अन्य खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिये जाऐंगे। बताया प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है।