Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 Sep 2024 4:39 pm IST


कृषक वीरेंद्र सिंह के खेत पर पहुंचे जिलाधिकारी, फसल कटाई प्रयोग का किया निरीक्षण


रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने आज रतूड़ा गांव में कृषक वीरेंद्र सिंह के खेत पर जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत संसूचित फसल धान पर फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने किसानों का हौसला अफजाई करते हुए उनके द्वारा उत्पादित की जा रही फसलों के बारे में जानकारी प्राप्त की.
डीएम सौरभ गहरवार ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आधुनिक/जैविक खेती करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसके लिए संबंधित विभागों द्वारा कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज एवं उचित प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने सभी कृषकों को इसका अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा है, ताकि किसानों की आर्थिकी मजबूत होने के साथ ही वह आत्मनिर्भर हो सकें.