Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Jul 2022 5:42 pm IST

खेल

Shahid Afridi ने साधा BCCI पर निशाना , जानिए क्या बोले खिलाड़ी


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। पूर्व ऑलराउंडर एक बार फिर से बयान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। अफरीदी ने कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर निशाना साधा है। केपीएल पिछले साल लॉन्च किया गया था। अफरीदी समेत पाकिस्तान में पैदा हुए बड़े खिलाड़ी इस लीग में खेलते हैं। केपीएल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से मंजूरी मिली हुई है जबकि बीसीसीआई हमेशा से इस लीग का विरोध करता आ रहा है क्योंकि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में खेला जाता है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच एक विवादित क्षेत्र है।दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने पिछले साल बीसीसीआई पर विवादास्पद लीग में नहीं खेलने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, अफरीदी को केपीएल-2 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। ऐसे में उनसे पूछा गया कि वह इस लीग को लेकर बीसीसीआई को क्या संदेश देना चाहेंगे? इस पर अफरीदी ने कहा, 'बीसीसीआई को मेरा एक ही संदेश है कि केपीएल 2 हो रहा है।'