विकासखंड के किमोली गांव में मां नंदा (कालछीनी) की सेवापाती का आयोजन अगस्त माह में किया जाएगा। इस बार आयोजन करीब 40 साल बाद आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए ग्रामीणों ने रविवार को बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की।
सुरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कि मां नंदा के इस कार्यक्रम को पिछले सालों में विभिन्न कारणों से स्थगित किया गया। लेकिन इस बार ग्रामीणों ने सेवापाती करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए पांडव चौक में नौ दिनों तक मां नंदा का आवाह्न किया जाएगा। वहीं देवी नंदा (कालछीनी) के मंदिर में पुजारी थपलियाल पंडितों द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी।इस दौरान देवनृत्य, जागरों की प्रस्तुति के साथ ही पारंपरिक पूजाएं संपन्न होंगी। ग्रामीणों ने बताया कि चालीस साल बाद आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम से ग्रामीणों में उत्साह बना हुआ है। ग्रामीण और छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष तेजेंद्र रावत ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर उन युवाओं में खासा उत्साह बना है। बैठक में सचिव पुष्कर सिंह पुंडीर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे