Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Mar 2023 9:00 pm IST

नेशनल

28 फरवरी से 3 मार्च तक भारत के दौरे पर है ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री, जानिए मकसद...


ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ शैक्षणिक योग्यता को पारस्परिक मान्यता से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। क्लेयर ने कहा कि, यह विस्तृत और सबसे अनुकूल मान्यता समझौता होगा।

जानकारी के मुताबिक, क्लेयर 28 फरवरी से 3 मार्च तक भारत के दौरे पर हैं। वो उच्च शिक्षा क्षेत्र के ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जो दोनों देशों के बीच साझेदारी को बढ़ाने के मकसद से यात्रा पर हैं। क्लेयर ने बताया कि, मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति के 2035 तक पचास फीसदी युवा भारतीयों को उच्च शिक्षा और रोजगार परक शिक्षा से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। 

क्लेयर ने इसे भारत के लिए बदलाव और ऑस्ट्रेलिया के शिक्षण संस्थानों के लिए बेहतर अवसर बताया है। बताते चले कि, प्रतिनिधि मंडल भारत और ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय मिलकर संयुक्त डिग्री प्रोग्राम पर बात करेंगे। इसके अलावा भारत में कैंपस स्थापित करने पर भी चर्चा होगी। यूजीसी ने 2022 में ही विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर संयुक्त डिग्री कोर्स शुरू करने की सहमति दे दी है।