अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखने की मांग लोग लंबे समय से कर रहे हैं। जिसको लेकर लोगों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में बाहरी लोगों को नियुक्त किया जा रहा है, जबकि स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देनी चाहिए। जिस कारण स्थानीय लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।